उत्कृष्ठता केन्द्र

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की उत्कृष्टता के लिये खिलाड़ियों में श्रेष्ठ उदीयमान की निपुणता को निर्मित करने के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण ने देश के कई स्थानों पर उत्कृष्टता केन्द्रों को स्थापित किया। संस्थान में इस प्रकार का एक केन्द्र अक्तूबर 2000 में स्थापित किया गया। यह उत्कृष्टता केन्द्र भारत के श्रेष्ठ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिये नियमित रूप से प्रशिक्षण शिविर आयोजित करता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय टीमों के चयन के लिये प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को व्यापक अवसर एवं निरन्तरता प्रदान करना ।

प्रारम्भ में इस केन्द्र में छह खेलों का प्रशिक्षण देने की योजना बनायी गयी थी लेकिन बाद में खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुये चार खेलों एथलेटिक्स,साइक्लिंग,जूडो तथा हाॅकी में प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया।

उत्कृष्ट लड़के एवं लड़कियों को प्रशिक्षण देने के लिये उच्च योग्यता एवं निपुण प्रशिक्षकों को नियुक्त किया जाता है।

कृपया अतिरिक्त जानकारी के लिये सम्पर्क करें
प्रभारी उत्कृष्टता केन्द्र
भाखेप्रा नेसुराक्रीसं,पटियाला,दूरभाषः 0175-2215289

हमसे संपर्क करें

पुराना मोती बाग,पटियाला-147001
पंजाब - भारत

mail@nsnis.org

0175-2306171

0175-2212070