एमएससी (खेल प्रशिक्षण)

खेल प्रशिक्षण में स्नात्तकोत्तर उपाधि, मास्टर आफ स्पोर्टस कोचिंग

प्रशिक्षकों को खेल प्रशिक्षण में उच्चतम शिक्षा प्रदान करने तथा उनमें शोध.प्रवृत्ति को विकसित करने के लिये संस्थान ने एथलेटिक्स् बास्केटबाल फुटबाल जिम्नास्टिक्स् हाकी तैराकी वालीबाल भारोत्तोलन और कुश्ती में दो वर्षीय खेल प्रशिक्षण की मास्टर डिग्री का प्रारम्भ किया। मास्टर आफ स्पोर्टस कोचिंग पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला से सम्बद्ध है।

अवधि
2 वर्ष (जुलाई – मई)

योग्यता

1. मान्यता प्राप्त किसी भी भारतीय/विदेशी विश्वविद्यालय से किसी विषय में स्नातक।

2. भाखेप्राःनेसुराक्रीसं पटियाला या इसके अन्य शैक्षणिक केन्द्रों से खेल प्रशिक्षण में डिप्लोमा पाठ्यक्रम।

3. शोध-कार्य की जिज्ञासा

4. खेल-निपुणता

आयु
पाठ्यक्रम के शुरू होने के दिन तक 45 वर्ष से अधिक न हो बहुत ही योग्य उम्मीदवार की स्थिति में आयु-सीमा में तीन वर्ष तक ओर रिआयत की जा सकती है।

चयन
खेल प्रशिक्षण की मास्टर डिग्री में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों के चयन सम्बन्धी कार्रवाई पटियाला में आयोजित की जायेगी। खेल-प्रशिक्षण की मास्टर डिग्री में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को खेल-विज्ञानों से सम्बन्धित ज्ञान सम्बन्धी लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार जोकि खेल-क्षेत्र की जानकारी और अभिव्यक्ति की क्षमता पर आधृत होगा, को उत्तीर्ण करना होगा और उम्मीदवार में शोध-कार्य की जिज्ञासा भी होनी चाहिये। उम्मीदवार का चयन शैक्षणिक योग्यता,सम्बन्धित खेल-क्षेत्र में उपलब्धियों,अनुभव और खेल प्रशिक्षण के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्राप्त अंकों पर आधारित होगा।

सत्र
प्रथम वर्ष -जुलाई – मई के अन्तिम सप्ताह तक

दूसरा वर्ष – जुलाई – मई के अन्तिम सप्ताह तक

शोध प्रबन्ध को प्रस्तुत करने की तिथि – 30 मई तक

अवकाश
सर्दी- दिसम्बर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के प्रथम सप्ताह तक

गर्मी- 1 जून से 10 जुलाई तक

शिक्षण का माध्यम- केवल अंग्रेजी

शिक्षण की विधियां
थ्यूरीः भाषण,विचार-विमर्श,संगोष्ठियां, पेपर पढ़ना,प्रोजैक्टस्, फिल्म और वीडियो विश्लेषण तथा कार्य-नियुक्ति द्वारा।

प्रैक्टिकलः वास्तविक सहभागिता,शिक्षण अभ्यास,कोचिंग अभ्यास,खेल मुकाबले/टूर्नामेंट का आयोजन करना प्रशिक्षण अभ्यास और आफिशियेट करना।

उपस्थिति : मास्टर डिग्री कोर्स के विद्यार्थियों के लिये कम से कम 85% उपस्थिति अनिवार्य है।

छुट्टियां रविवार, दूसरा शनिवार तथा केन्द्र सरकार की राजपत्रित छुट्टियां।

उपलब्ध खेल विद्यायें
-एथलेटिक्स
-बास्केटबाल
-फुटबाल
-जिम्नास्टिक्स
-हाकी
-तैराकी
-वालीबाल
-भारोत्तोलन

भारतीय खेल प्राधिकरण किन्हीं अपरिहार्य परिस्थितियों या कम प्रतिक्रिया के कारण इन पाठ्यक्रमों को निरस्त करने या पाठ्यक्रम का स्थान परिवर्तन का पूर्ण अधिकार रखता है।

हमसे संपर्क करें

पुराना मोती बाग,पटियाला-147001
पंजाब - भारत

mail@nsnis.org

0175-2306171

0175-2212070