लक्ष्य और उद्देश्य

  • खेल प्रशिक्षण, खेल विज्ञान और अन्य सम्बन्धित क्षेत्रों में अल्पावधिक एवं दीर्घावधिक शैक्षणिक पाठ्यक्रम का आयोजन करना ।
  • पुनश्चर्या पाठ्यक्रम के आयोजन के माध्यम से प्रशिक्षकों की क्षमता को उन्नत करना ।
  • अन्तर्राष्ट््रीय प्रतियोगिता के लिए उत्कृष्ट खिलाडि़यों के लिए राष्ट््रीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करना ।
  • उच्च स्तरीय प्रदर्शन की उपलब्धियों के लिए उत्कृष्ट खिलाडि़यों को वैज्ञानिक बैक अप प्रदान करना ।
  • खेलों से सम्बन्धित विषयों पर सम्मेलनों, सेमिनारों, कार्यशालाओं का आयोजन करना ।
  • विशेषज्ञों के माध्यम से खेल अवस्थापना पर सूचना के संसाधन और काउंसलिंग के तौर पर सेवा प्रदान करना ।
  • भाखेप्रा के खेल संवर्धनकारी योजनाओं को कार्यान्वित करना ।
  • युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के खेल संवर्धनकारी योजनाओं को राष्ट््रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन ।
  • भारत सरकार के खेल संवर्धन कारी योजनाओं का राष्ट््रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को आगे तैयार करने के लिए खेल प्रतिभा की पहचान ।

हमसे संपर्क करें

पुराना मोती बाग,पटियाला-147001
पंजाब - भारत

mail@nsnis.org

0175-2306171

0175-2212070