खेल चिकित्सा में स्नात्तोकत्तर डिप्लोमा

खेल विज्ञान संकाय इस संस्थान में 1983 में स्थापित किया गया। प्रत्येक वर्ष एम.बी.बी.एस.डाक्टरों के लिये दो वर्षीय खेल चिकित्सा में स्नात्तकोत्तर कोर्स आयोजित करता है। यह डिप्लोमा कोर्स स्वास्थ्य विज्ञान के बाबा फरीद विश्वविद्यालय फरीदकोट से सम्बद्ध है और मैडीकल काउंसिल आफ इण्डिया से मान्यता प्राप्त है।

अवधि
दो वर्ष

योग्यता
1. प्रार्थी को मैडीसन/शल्य चिकित्सा में स्नातक होना चाहिये ;भारतीय चिकित्सा परिषद् से मान्यता प्राप्त किसी भारतीय/विदेशी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण की हो।)

वांछनीय योग्यता
1. दैहिकी विज्ञान/जनरल मैडीसन/आर्थोपैडेक्सि/शल्य चिकित्सा में एमडी/एमएस।

2. खेलों में उत्कृष्टता।

3. पुरूष और महिला खिलाड़ियों के साथ कार्य का अनुभव हो।

चयन
प्रार्थी का चयन समिति द्वारा प्रार्थी के साक्षात्कार,योग्यता एवं खेल उपलब्धियों के आधार पर होगा।

सत्र
प्रथम वर्ष : जुलाई के प्रथम सप्ताह से मई के अंतिम सप्ताह तक

दूसरा वर्ष : जुलाई के प्रथम सप्ताह से मई के अंतिम सप्ताह तक

छुट्टिया
सर्दियों में : दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह से जनवरी के प्रथम सप्ताह तकद्ध

गर्मियों में : 1 जून से 30 जून तक

शिक्षण का माध्यम
केवल अंग्रेजी

शिक्षण की विधियां
थ्यूरीः भाषण,कलीनिकल विचार-विमर्श, संगोष्ठियां, केस प्रस्तुत करना और कार्य-नियुक्ति द्वारा।

प्रैक्टिकलः मैडीसन,आर्थोपैडिक्स्,शल्य चिकित्सा एवं एनसथिजिया में बारी-बारी से सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला से इंटरनशिप करना। खिलाड़ियों की कार्य क्षमता के मूल्यांकन हेतु विभिन्न खेल वैज्ञानिक परीक्षणों को संचालित करने के अतिरिक्त राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के दौरान और संस्थान में प्रशिक्षण के दौरान घायल खिलाड़ियों को चिकित्सा प्रदान करना।

उपस्थितिः डी.एस.एम. कोर्स के विद्यार्थियों के लिये कम से कम 85% उपस्थिति अनिवार्य है।

छुट्टियां : रविवार, दूसरा शनिवार तथा केन्द्र सरकार की राजपत्रित छुट्टियां।

हमसे संपर्क करें

पुराना मोती बाग,पटियाला-147001
पंजाब - भारत

mail@nsnis.org

0175-2306171

0175-2212070