खेल प्रशिक्षण में डिप्लोमा पाठ्यक्रम

भारतीय खेल प्राधिकरण 1 जुलाई, 2015 से अपने सभी शैक्षणिक केन्द्रों अर्थात् पटियाला, बंगलौर, कोलकाता और तिरूवनन्तपुरम में शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिए खेल प्रशिक्षण में एक वर्षीय डिप्लोमा आरम्भ करने जा रहा है । सत्र 2015-16 के लिए खेल प्रशिक्षण में डिप्लोमा में शामिल खेल विधाओं को हमारे निम्नलिखित केन्द्रों पर संचालित किया जा रहा है:-

1. भाखेप्रा नेसु राखेसं, पटियाला:
1. एथलेटिक्स 2. बास्केटबाल 3. मुक्केबाजी 4. क्रिकेट 5. साइक्लिंग 6. फेंसिंग 7. फुटबाल 8. जिम्नास्टिक्स 9. हैंडबाल 10. हाकी 11. जूडो 12. टेबल टेनिस 13. तैराकी 14. वालीबाल 15. भारोत्तोलन 16. कुश्ती 17. वुशु

2. भाखेप्रा नेसु दक्षिणी केन्द्र, बंगलौर:
1. एथलेटिक्स 2. बैडमिन्टन 3. हाकी 4. कबड्डी 5. खो-खो 6. साफटबाल 7. तैराकी 8. ताइक्वंाडो 9. टेनिस 10. वालीबाल

3. भाखेप्रा नेसु पूर्वी केन्द्र, कोलकाता:
1. तीरंदाजी 2. एथलेटिक्स 3. मुक्केबाजी 4. क्रिकेट 5. फुटबाल

4. भाखेप्रा एलएनसीपी, तिरूवनन्तपुरम:
1. रोइंग, क्याकिंग एवं केनोइंग 2. फुटबाल 3. कंडीशनिंग एवं रिकवरी

वर्ष 2015-16 के लिए प्रवेश फार्म की विस्तृत जानकारी को डाउनलोड करने के लिए हमारे कार्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं ।

भारतीय खेल प्राधिकरण बिना कारण बताये अथवा किसी अन्य अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण पाठ्यक्रम में परिवर्तन अथवा पाठयक्रम के स्थान में परिवर्तन का अधिकार सुरक्षित रखता है ।

हमसे संपर्क करें

पुराना मोती बाग,पटियाला-147001
पंजाब - भारत

mail@nsnis.org

0175-2306171

0175-2212070