राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर

संस्थान की दूसरी मुख्य जिम्मेदारी राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों का प्रबन्ध करना है। इन शिविरों में एथलेटिक्स,मुक्केबाजी,हाकी ;महिला) भारोत्तोलन तथा कुश्ती खेलों को प्राथमिकताओं की विभिन्न खेलों में भाग लेना होता है।वरिष्ठ राष्ट्रीय शिविरों का आयोजन पहली प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है जबकि कनिष्ठ राष्ट्रीय शिविर भी आयोजित किये जाते हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण,नई दिल्ली की सीधी देखरेख के अधीन और संबंधित राष्ट्रीय संघों के तत्वावधान में देश के विभिन्न स्थानों पर समय≤ पर गृह एवं विदेशों में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिये विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर लगाये जाते हैं। हमारे दो प्रशिक्षण केन्द्रों, रा.क्री.सं,पटियाला तथा हाई एल्टीच्यूट ट्रेनिंग सैंटर,शिलारू हि.प्र. में लगभग अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधायें प्रदान की जाती हैं। प्रशिक्षण सुविधाओं के अतिरिक्त जो खिलाड़ी शिविर में आते हैं उन्हें संस्थान के छात्रावास में रहने की आरामदायक सुविधा प्रदान की जाती है।

युवा कार्य और खेल मंत्रालय चल रहे शिविरों के लिये पूर्ण वित्तिय अभिपूर्ति करता है, जैसे:-

1. निःशुल्क आवास और आहार
2. ट्रेनिंग किट
3. प्रतियोगिता/औपचारिक किट
4. उपकरण

जब कभी भी सम्बद्ध संघ द्वारा सिफारिश और भाख्ेप्रा द्वारा अनुमोदित किया जाता है तो भारतीय और विदेशी प्रशिक्षकों की देखरेख में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर लगाये जाते हैं।

राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर निरन्तर मध्यान्तरों पर वैज्ञानिक परीक्षणों के आधार पर संचालित किये जाते हैं। ये परीक्षण अनुभवी वैज्ञानिकों, राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान,पटियाला के खेल विज्ञान संकाय के मुख्यतया खेल चिकित्सा,दैहिकी,खेल मनोविज्ञान,खेल मानवमिति,बायोकैमिस्ट्री एवं पौष्टिकता विभागों द्वारा किये जाते हैं।

राष्ट्रीय शिविरों की उन्नति जानने के लिये,खिलाड़ियों को किसी मुख्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भेजने से पूर्व मोनीटोरिंग कमेटी की बैठक में समय-समय पर खिलाड़ियों के विकास का मूल्यांकन किया जाता है। इस बैठक में युवा काय्र्र और खेल मंत्रालय के प्रतिनिधि,आईओए,संघों,साई तथा सरकारी प्रेक्षक/विशेषकर एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक उपस्थित होते हैं।

राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन हेतु सम्बद्ध संघ भारतीय खेल प्राधिकरण/युवा कार्य और खेल मंत्रालय और आईओए के संयोजन से प्रशिक्षण/प्रतियोगिता के लिये वार्षिक कैलेंडर तैयार करती है। राष्ट्रीय प्रशिक्षकों और जीटीएमटी विशेषज्ञों द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण योजना सूत्रबद्ध की जाती है। इसमें प्रशिक्षण, प्रतियोगिता,प्रदर्शन एवं क्षमता लक्ष्य, वैज्ञानिक परीक्षणों/मूल्यांकनों के आयोजन ;फिटनैसः मैडीकल, बायोकैमीकल, एंथ्रोपोमेट्रिकल,दैहिकी एवं मनोवैज्ञानिक) की समयावधि शामिल होती है।
ओलिम्पिक, कामनवैल्थ खेलों तथा एशियन खेलों जैसे श्रेष्ठ इवेंटस् के लिये सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिये विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाते हैं और भारतीय दल के अंतिम चयन से पूर्व प्रशिक्षण और प्रदर्शन की मोनीटोरिंग बहुत ही ध्यान से की जाती है।

हमसे संपर्क करें

पुराना मोती बाग,पटियाला-147001
पंजाब - भारत

mail@nsnis.org

0175-2306171

0175-2212070